सांप ने काटा तो बन गए स्नेक मैन, पकड़ चुके हैं 21 हजार सांप - TODAY NEWS PAPER

Get latest news headlines from India & around the world. Check today's news, breaking news for sports, entertainment, business, politics, life style and much more etc Find exclusive news stories on current affairs, cricket matches, festivals & events Breaking News, Today's News Headlines, Today's Trending News and updates from India and the World. Also watch latest photos and videos based on current affairs.on today news

Breaking

Home Top Ad

Friday 29 June 2018

सांप ने काटा तो बन गए स्नेक मैन, पकड़ चुके हैं 21 हजार सांप

छोटा हो या बड़ा, ज़हरीला हो या फिर बेहद खतरनाक, कोई साधारण सांप हो या फिर किंग कोबरा, सतीश उसे देखते ही देखते ही चुटकियों में अपने क़ाबू में कर लेते हैं. सतीश कुमार को सारा हरियाणा स्नेकमैन के नाम से जानता है. 1998 से लेकर अब तक यानि 20 साल में सतीश तकरीबन 21 हजार के करीब सांप पकड़ चुके हैं और इसमें हरियाणा में पाई जाने वाली लगभग सभी प्रजातियां शामिल हैं. सतीश सिर्फ हरियाणा में ही नहीं बल्कि और भी कई प्रदेशों में सांप पकड़ने के लिए जाते रहते हैं. स्नेकमैन कहे जाने वाले सतीश को सांपों की अनगिनत प्रजातियों और उनके स्वभाव की जानकारी है, और पूरी सावधानी के साथ ही वो सांप पकड़ते हैं. सतीश की स्नेकमैन बनने की कहानी भी कम दिलचस्प नहीं है. बचपन में सतीश को एक जहरीले सांप ने काटा था और बड़ी मुश्किल से उनकी जान बच पाई थी. मगर उसके बाद सतीश को सापों के बारे में जानने का ऐसा जुनून सवार हुआ की वो सांपों के बारे में क़रीब से जानने के लिए विशेषज्ञों से मिले. बाकायदा इसकी ट्रेनिंग भी ली और वो बन गए हरियाणा के स्नेकमैन.

from Latest News OMG News18 हिंदी https://ift.tt/2tFSm3o

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages