आपने शादी और उससे जुड़े हुए दहेज के किस्से तो बहुत सुने और देखे होंगे मगर ओडिशा में एक अनोखा विवाह हुआ है. जहां दुल्हे ने अपने ससुराल वालों से ऐसा दहेज मांगा जिससे पूरे गांव में हरियाली हो सके. दुल्हे ने अपने ससुराल वालों से दहेज के रूप में 1000 पौधे मांगे हैं. दुल्हे ने दुल्हन एवं अपने ससुराल वालों के साथ मिलकर गांव के लोगो को यह पौधे बाटे और यह सन्देश दिया की पृथ्वी को बचाने के लिए वृक्षारोपण का महत्व हम सभी को समझना चाहिए. दूल्हा – दुल्हन ने समाज के लिए एक उदाहरण दिया की दहेज जैसे कुप्रथा का आजकल के नौजवानों को कैसे बहिष्कार करना चाहिए.from Latest News OMG News18 हिंदी https://ift.tt/2Itae6k
No comments:
Post a Comment